आईएफए शील्ड फाइनल मे जॉर्ज टेलीग्राफ को हराकर रीयल कश्मीर ने अपना पहला बड़ा खिताब जीता

By भाषा | Updated: December 19, 2020 18:24 IST2020-12-19T18:24:01+5:302020-12-19T18:24:01+5:30

Real Kashmir won its first major title by defeating George Telegraph in the IFA Shield final. | आईएफए शील्ड फाइनल मे जॉर्ज टेलीग्राफ को हराकर रीयल कश्मीर ने अपना पहला बड़ा खिताब जीता

आईएफए शील्ड फाइनल मे जॉर्ज टेलीग्राफ को हराकर रीयल कश्मीर ने अपना पहला बड़ा खिताब जीता

कोलकाता, 19 दिसंबर रीयल कश्मीर एफसी ने यहां आईएफए शील्ड के फाइनल में जॉर्ज टेलीग्राफ को 2-1 से हराकर शनिवार को अपना सबसे बड़ा खिताब जीता ।

इस 127 साल पुराने टूर्नामेंट के इस सत्र में हालांकि कई बड़ी टीमों ने हिस्सा नहीं लिया था। इस साल आई-लीग की चार टीमों (रीयल कश्मीर के अलावा मोहमडन स्पोर्टिंग, गोकुंलम केरल और इंडियन एरोज) के साथ कोलकाता प्रीमियर लीग की आठ टीमों ने इससें भाग लिया ।

नाइजीरियाई खिलाड़ी लुकमन एडीफेमी ने 38वें मिनट में रीयल कश्मीर को बढ़त दिला दी लेकिन मध्यांतर के बार मैच के 50वें मिनट में टेलीग्राफ के गौतम दास ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

इसके 10 मिनट बाद रीयल कश्मीर के कप्तान मैसन रोबर्टसन ने हेडर से गोलकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

इस जीत से नौ जनवरी से शुरू हो रही आई-लीग से पहले रीयल कश्मीर का हौसला बढ़ेगा।

टीम के कोच डेविड रोबर्टसन ने कहा, ‘‘ हम इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट को जीतकर खुश है। हमने इसे आईएसएल की तैयारी का टूर्नामेंट की तरह नहीं लिया बल्कि अगल टूर्नामेंट की तरह लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real Kashmir won its first major title by defeating George Telegraph in the IFA Shield final.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे