रीयल कश्मीर ने लगातार दूसरे आईएफए शील्ड फाइनल में जगह बनाई
By भाषा | Updated: December 12, 2021 17:33 IST2021-12-12T17:33:43+5:302021-12-12T17:33:43+5:30

रीयल कश्मीर ने लगातार दूसरे आईएफए शील्ड फाइनल में जगह बनाई
कल्याणी, 12 दिसंबर गत चैंपियन रीयल कश्मीर ने रविवार को यहां गोकुलम केरल एफसी को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी बार आईएफए शील्ड फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
गोकुलम की टीम ने गेंद को अधिक समय अपने कब्जे में रखा लेकिन रीयल कश्मीर की टीम मौकों को भुनाने में सफल रही और टीम ने फाइनल में जगह बनाई।
बुधवार को 124वें आईएफए शील्ड के खिताबी मुकाबले में रीयल कश्मीर का सामना श्रीनिदी डेक्कन एफसी से होगा जिसने कड़े मुकाबले में अतिरिक्त समय में रेलवे एफसी को 2-1 से हराया।
गोकुलम के खिलाफ मेसन ली रॉबर्टसन ने 23वें मिनट में रीयल कश्मीर को बढ़त दिलाई जबकि थोई सिंह ने सुरचंद्र चंदम सिंह के कॉर्नर पर गोल दागकर आठ मिनट के भीतर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
रोबिन सिंह (45 प्लस तीसरे मिनट) ने गोलकीपर बिलाल हुसैन खान की गलती का फायदा उठाकर पहले हाफ के इंजरी टाइम में केरल की टीम की ओर से एकमात्र गोल दागा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।