रीयल कश्मीर ने पंजाब एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

By भाषा | Updated: February 18, 2021 21:51 IST2021-02-18T21:51:42+5:302021-02-18T21:51:42+5:30

Real Kashmir prevent Punjab FC on 1-1 draw | रीयल कश्मीर ने पंजाब एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

रीयल कश्मीर ने पंजाब एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

कल्याणी, 18 फरवरी पंजाब एफसी का आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार तीन जीत का क्रम गुरुवार को टूट गया जब रीयल कश्मीर ने उसे 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।

जोसेबा बेतिया ने 67वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर पंजाब की टीम को बढ़त दिलाई लेकिन दिपांदा डिका ने 72वें मिनट में रीयल कश्मीर को बराबरी दिला दी।

दूसरे हाफ के 63वें मिनट में पंजाब के चेंचो गेल्टशेन और रीयल कश्मीर के हारून अमीरी को मैदान पर भिड़ने के लिए लाल कार्ड दिखाकर बाहर किया गया।

पंजाब की टीम नौ मैचों में 15 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि रीयल कश्मीर की टीम आठ मैचों में 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real Kashmir prevent Punjab FC on 1-1 draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे