रीयल कश्मीर एफसी और गोकुलम एफसी ने गोलरहित ड्रॉ खेला
By भाषा | Updated: January 30, 2021 21:58 IST2021-01-30T21:58:21+5:302021-01-30T21:58:21+5:30

रीयल कश्मीर एफसी और गोकुलम एफसी ने गोलरहित ड्रॉ खेला
कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 30 जनवरी रीयल कश्मीर एफसी और गोकुलम केरल एफसी ने शनिवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में गोल रहित ड्रॉ खेला।
इस ड्रॉ से गोकुलम केरल एफसी के पांच मैचों के बाद सात अंक हो गए।
रीयल कश्मीर की टीम गोकुलम केरल से एक अंक पीछे है और उसके चार मैचों में छह अंक हैं।
दोनों टीमों के पास इस मैच में जीत दर्ज करके अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।