टियागो ऐडन के दो गोल से रीयल कश्मीर ने आइजोल एफसी को हराया

By भाषा | Updated: December 27, 2021 20:17 IST2021-12-27T20:17:48+5:302021-12-27T20:17:48+5:30

Real Kashmir beat Aizawl FC with two goals from Tiago Aidan | टियागो ऐडन के दो गोल से रीयल कश्मीर ने आइजोल एफसी को हराया

टियागो ऐडन के दो गोल से रीयल कश्मीर ने आइजोल एफसी को हराया

कोलकाता, 27 दिसंबर टियागो ऐडन के दो गोल की मदद से रीयल कश्मीर एफसी (आरकेएफसी) ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को यहां अपने पहले मैच में आइजोल एफसी को 3-2 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

टियागो (आठवें और 45 प्लस दो मिनट) के दो गोल के अलावा रीयल कश्मीर की ओर से मेसन रॉबर्टसन (66वें मिनट) ने भी एक गोल दागा।

आइजोल एफसी की ओर से लालथाकिमा (38वें मिनट) और रामहलुनचुंगा (85वें मिनट) ने गोल दागे।

टियागो के दो गोल से मध्यांतर तक रीयल कश्मीर की टीम 2-1 से आगे थी। रॉबर्टसन ने दूसरे हाफ में एक और गोल दागकर रीयल कश्मीर को 3-1 की बढ़त दिलाई।

रामहलुनचुंगा ने अंतिम लम्हों में गोल दागकर आइजोल के हार के अंतर को कम किया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real Kashmir beat Aizawl FC with two goals from Tiago Aidan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे