लाइव न्यूज़ :

खराब फॉर्म से जूझ रही रॉयल्स के खिलाफ जीत की लय कायम रखने उतरेगी आरसीबी

By भाषा | Updated: September 28, 2021 13:36 IST

Open in App

दुबई, 28 सितंबर गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स से खेलेंगे तो उनका इरादा जीत की लय को कायम रखने का होगा ।

विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी दस मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है ।रॉयल्स को हराकर प्लेआफ में उनकी जगह लगभग पक्की हो जायेगी ।

दूसरी ओर रॉयल्स के दस मैचों में आठ अंक है और उनके लिये यह मुकाबला करो या मरो से कम नहीं होगा । यहां हारने पर उनके लिये अंतिम चार की डगर बहुत कठिन हो जायेगी ।

आईपीएल के इस सत्र की बहाली पर आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसे दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा । पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 92 रन पर सिमटने के बाद उसे नौ विकेट से हार मिली । उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे हराया । मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में हालांकि कोहली की टीम जीत की राह पर लौटी । कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 37 गेंद में 56 रन बनाये ।

इस सत्र के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने जा रहे कोहली इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे ।

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स तीन मैचों में 0 , 12, 11 रन ही बना सके जिनसे बड़ी पारी की उम्मीद है । वहीं मैक्सवेल टी20 विश्व कप से पहले इस लय को जारी रखना चाहेंगे ।

गेंदबाजी में हर्षल पटेल पिछले मैच में हैट्रिक समेत तीन मैचों में छह विकेट ले चुके हैं । युजवेंद्र चहल ने भी पांच विकेट चटकाये हैं ।न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को दो मैचों में एक भी विकेट नहीं मिली है ।

दूसरी ओर राजस्थान पहला मैच दो रन से जीतने के बाद पिछले दोनों मैच गंवा चुकी है । कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर उसके सभी बल्लेबाज खराब फॉर्म में हैं ।

पहले मैच में चार रन पर आउट होने के बाद सैमसन ने 70 और 82 रन बनाये लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया । सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को सैमसन 82 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 164 रन तक ले गए । यह स्कोर भी हालांकि काफी नहीं रहा और उनकी टीम सात विकेट से हार गई।

गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी , चेतन सकारिया और मुस्ताफिजूर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन किया है ।

टीमें :

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स।

मैच शाम 7 . 30 से शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हार?, रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं खेलना नहीं खेलना चाहता, सब कुछ छीन लिया और मेरे पास कुछ भी नहीं बचा था, वीडियो

भारतराज ठाकरे 0 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 9 पर ढेर?, मुंबई समेत 29 नगर निगम पर कैसे बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस को मनाने की कोशिश

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 18 पीड़ितों में से 5 की हालत गंभीर और 13 की हालत नाजुक

विश्वकौन थे अभिनेता जेम्स रैनसन?, 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने 46 साल में की आत्महत्या

क्रिकेटन्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीता, WTC में महत्वपूर्ण अंक हासिल, वेस्टइंडीज की 323 रन से हार, जैकब डफी ने झटके 23 विकेट

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!