रंजीता, उवेना एएफसी महिला एशियाई कप के लिए मैच अधिकारी नियुक्त

By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:52 IST2021-12-15T21:52:36+5:302021-12-15T21:52:36+5:30

Ranjeeta, Uwena appointed match officials for AFC Women's Asian Cup | रंजीता, उवेना एएफसी महिला एशियाई कप के लिए मैच अधिकारी नियुक्त

रंजीता, उवेना एएफसी महिला एशियाई कप के लिए मैच अधिकारी नियुक्त

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर भारत की रंजीता थेकचाम और उवेना फर्नांडिस को 20 जनवरी से मुंबई और पुणे में होने वाले एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए मैच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

रंजीता को रैफरी की सूची में जगह मिली है जबकि उवेना महाद्वीप की इस शीर्ष प्रतियोगिता में सहायक रैफरी की भूमिका निभाएंगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

रंजीता ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एएफसी की सभी नियुक्तियां महत्वपूर्ण होती हैं लेकिन यह अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत मेजबान है और मुझे घरेलू सरजमीं पर भूमिका निभाने का मौका मिलेगा।’’

टूर्नामेंट के दौरान क्वार्टर फाइनल से वीएआर (वीडियो सहायक रैफरी) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

दूसरी बार एएफसी एशियाई कप में भूमिका निभाने जा रही उवेना ने कहा, ‘‘हम आधुनिक वीएआर प्रणाली के बारे सीखने और अपने कौशल में सुधार के मौके को लेकर उत्सुक हैं।’’

दो मैच अधिकारियों के अलावा मारिया रेबेलो छह फरवरी को खत्म होने वाले टूर्नामेंट में रैफरी के विश्लेषक की भूमिका निभाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ranjeeta, Uwena appointed match officials for AFC Women's Asian Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे