रामकुमार विम्बलडन मुख्य ड्रा से एक जीत दूर

By भाषा | Updated: June 23, 2021 21:58 IST2021-06-23T21:58:45+5:302021-06-23T21:58:45+5:30

Ramkumar one win away from Wimbledon main draw | रामकुमार विम्बलडन मुख्य ड्रा से एक जीत दूर

रामकुमार विम्बलडन मुख्य ड्रा से एक जीत दूर

लंदन, 23 जून भारत के रामकुमार रामनाथन विम्बलडन क्वालीफायर में थॉमस मार्टिन एचेवेरी पर सीधे सेटों में जीत से अंतिम दौर में पहुंच गये जिससे वह अपने पहले टेनिस ग्रैंडस्लैम में पहुंचने से केवल एक जीत दूर हैं।

रामकुमार अच्छे नतीजे हासिल नहीं कर पाने की वजह से धीरे धीरे शीर्ष 200 से खिसकते गये। उन्होंने अर्जेंटीनी प्रतिद्वंद्वी को 6-3 6-4 से शिकस्त दी।

भारतीय डेविस कप खिलाड़ी की रैंकिंग अभी 211 है। उन्हें मैच के दौरान एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने 204वीं रैंकिंग पर काबिज एचेवेरी की दूसरे दौर के मैच में दो बार सर्विस तोड़ी जो 59 मिनट तक चला।

अब 26 साल के इस भारतीय को विम्बलडन के मुख्य ड्रा में पहुचंने के लिये आस्ट्रेलिया के 32वें वरीय मार्क पोलमैंस को हराना होगा जिनकी रैंकिंग 152 है।

इससे पहले रामकुमार 2018 में ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा तक क्वालीफाई करने के करीब पहुंचे थे। वह आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर के तीसरे दौर में पहुंचे थे।

प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता रैना क्वालीफायर से बाहर हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ramkumar one win away from Wimbledon main draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे