मेलबर्न, 10 जनवरी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना ने अपने एकल मैच जीतकर आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में जगह बनायी।
अभी तक किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम रहे रामकुमार ने अर्जेंटीना फाकुंडो बगनिस को पुरुष एकल में एक घंटे 53 मिनट तक चले मैच में 7-6(6) 7-5 से हराया।
महिला एकल में अंकिता ने हंगरी की रेकी लुका जानी को 67 मिनट में 6-2 6-2 से पराजित किया।
सुमित नागल को पहले ही वाइल्ड कार्ड से पुरुष एकल के मुख्य ड्रा में जगह दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।