लाइव न्यूज़ :

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर बायोपिक! जानिए इस 'निशानेबाज' की राजनीति में एंट्री से पहले की जिंदगी के बारे में

By विनीत कुमार | Updated: November 21, 2018 15:58 IST

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

Open in App

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हाल में एक कार्यक्रम में कहा अगर उनके ऊपर कभी कोई बायोपिक बने तो उसका निर्देशन करन जौहर करें। राठौड़ से बायोपिक को लेकर यह सवाल 49वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह में मंगलवार को करण जौहर ने ही पूछा। इस पर राठौड़ ने कहा कि वे यह फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कह सकते कि कलाकार कौन हो जो उनकी भूमिका निभाए लेकिन चाहेंगे कि फिल्म का निर्देशन करण जौहर ही करें।

हाल के दिनों में बायोपिक और खासकर खेल से जुड़े दिग्गजों को लेकर कई कहानियां बड़े पर्दे पर नजर आई हैं। ऐसे में शूटर रहे राठौड़ पर भी फिल्म बने तो ताज्जुब की बात नहीं होगी। राठौड़ फिलहाल खेल की दुनिया से काफी आगे निकलकर राजनीति से जुड़ गये हैं और केंद्र में खेल और युवा मामलों के मंत्री हैं। 

राजनीति से पहले राठौड़ का स्पोर्ट्स में करियर

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने करियर की शुरुआत सेना से जुड़ते हुए की और फिर वे वहीं से संभवत: निशानेबाजी की ओर आकर्षित हुए। राजस्थान के जैसलमेर में 29 जनवरी, 1970 को जन्में राठौड़ की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी सेना से है। उनके पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह भी भारतीय सेना से जुड़े हुए थे। 

राठौड़ को बचपन में क्रिकेट का भी काफी शौक रहा। वह रणजी ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश टीम में चुने गये। राठौड़ उस समय अभी कॉलेज में भी नहीं पहुंचे थे और उनकी मां चाहती थी कि वे पढ़ाई पर ध्यान दें। बहरहाल, राठौड़ का चयन राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (एनडीए) में हो गया और वे वहां से शिक्षा और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद भारतीय सेना से जुड़ गये।

ओलंपिक में सिल्वर मेडल, कॉमनवेल्थ में गोल्ड

राष्ट्रीय स्तर और दूसरे शूटिंग चैम्पियनशिप में राठौड़ लगातार कमाल कर रहे थे लेकिन पूरी दुनिया ने उनके बारे में सबसे पहले 2004 में जाना। एथेंस में उस साल हुए ओलंपिक खेलों में राठौड़ ने पुरुषों के डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद उसी साल सिडनी में वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में राठौड़ ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

इससे पहले राठौड़ 2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपनी धमक दे चुके थे। बहरहाल, राठौड़ का जलवा एथेंस ओलंपिक के बाद भी कायम रहा और 2006 में मेलबर्न में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स और फिर उसी साल कायरो में हुए एक और वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीत राठौड़ ने पूरी दुनिया में भारतीय निशानेबाजों को एक अलग पहचान दिलाई। राठौड़ के नाम दोहा में 2006 में हुए एशियन गेम्स के व्यक्तिगत स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज मेडल है।

राठौड़ को मिल चुके हैं कई सम्मान

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। वह 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स और 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से ध्वजवाहक भी रहे। राठौड़ के शानदार शूटिंग करियर का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि साल 2002 से 2006 के बीच उन्होंने डबल ट्रैप इवेंट में 25 इंटरनेशनल मेडल जीते।

टॅग्स :राजवर्द्धन सिंह राठौरओलंपिक
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलमनोरम अहमदाबाद को ओलंपिक के लिए बनाना होगा वैश्विक शहर

भारतकौन हैं पहलवान संजीत कुंडू?, कई गोल्ड मेडल पर कब्जा, ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना लक्ष्य

भारतDelhi Olympic winners: ओलंपिक विजेताओं पर पैसों की बारिश?, स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, देखिए डिटेल

अन्य खेलLalit Upadhyay retirement: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा की

अन्य खेलओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू भारतीय भारोत्तोलन महासंघ एथलीट आयोग की चुनी गईं अध्यक्ष

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!