राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2021 जर्सी का अनावरण लाइव शो में
By भाषा | Updated: April 5, 2021 13:30 IST2021-04-05T13:30:47+5:302021-04-05T13:30:47+5:30

राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2021 जर्सी का अनावरण लाइव शो में
जयपुर, पांच अप्रैल राजस्थान रॉयल्स ने नौ अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के नये सत्र के लिये अपनी जर्सी का अनावरण स्टेडियम में लाइव शो के जरिये किये ।
आईपीएल शुक्रवार को चेन्नई में शुरू होगा ।
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर थ्री डी प्रोजेक्शन और लाइट शो के बीच रॉयल्स की जर्सी का अनावरण हुआ । इसका सीधा प्रसारण स्टेडियम से दुनिया भर के दर्शकों और मुंबई में बायो बबल में रह रहे रॉयल्स के खिलाड़ियों के लिये किया गया ।
टीम ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यह शो उन सभी बातों का जश्न था जो राजस्थान के प्रशंसकों के दिल के करीब है यानी स्टेडियम, जयपुर, राजस्थानी संस्कृति और यहां का परिदृश्य । इसमें यह भी बताया गया कि रेडबुल के साथ मिलकर कैसे टीम तेजी से नये सुझावों के साथ आगे बढ रही है ।’’
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस ने कहा ,‘‘ 2015 से अब तक जर्सी में काफी बदलाव आये हैं ।यह बेहद खूबसूरत जर्सी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।