राजस्थान रॉयल्स ने शम्सी के साथ करार किया

By भाषा | Published: August 25, 2021 07:37 PM2021-08-25T19:37:50+5:302021-08-25T19:37:50+5:30

Rajasthan Royals sign Shamsi | राजस्थान रॉयल्स ने शम्सी के साथ करार किया

राजस्थान रॉयल्स ने शम्सी के साथ करार किया

राजस्थान रॉयल्स ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र के लिए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी को अपने साथ जोड़ा।आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज शम्सी दूसरे वैकल्पिक खिलाड़ी होंगे जो रॉयल्स की टीम से जुड़ेंगे।दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में ‘द टाइटन्स’ का प्रतिनिधित्व करने वाले 31 साल के शम्सी ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ द्वीपक्षीय श्रृंखला के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था।बायें हाथ के लेग स्पिनर शम्सी ने 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 45 विकेट चटकाने के अलावा 27 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32 विकेट हासिल किए हैं।आईपीएल में शम्सी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से चार मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं। बेंगलोर की टीम ने 2016 सत्र में उन्हें वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़ा था।आईपीएल के पहले चरण के दौरान कोविड-19 महामारी के कारण स्वदेश लौटने वाले आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने कहा है कि वह बाकी बचे सत्र के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।टाई आस्ट्रेलिया की आगामी टी20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं बना पाने के कारण निराश थे।वह आईपीएल के बाकी बचे सत्र में नहीं खेल पाने के कारण भी निराश हैं। रॉयल्स ने टाई के हवाले से कहा, ‘‘मैं निराश हूं कि इस साल रॉयल्स परिवार से दोबारा नहीं जुड़ पाऊंगा लेकिन बाकी सभी प्रशंसकों की तरह टीम की हौसलाअफजाई करूंगा।’’टाई के अलावा रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन भी अप्रैल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान का हवाला देकर इंग्लैंड वापस लौट गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan Royals sign Shamsi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे