रहाणे का अर्धशतक काम न आया, कर्नाटक ने मुंबई को हराया

By भाषा | Updated: November 4, 2021 18:55 IST2021-11-04T18:55:33+5:302021-11-04T18:55:33+5:30

Rahane's half-century didn't work, Karnataka beat Mumbai | रहाणे का अर्धशतक काम न आया, कर्नाटक ने मुंबई को हराया

रहाणे का अर्धशतक काम न आया, कर्नाटक ने मुंबई को हराया

गुवाहाटी, चार नवंबर भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अंजिक्य रहाणे की 54 गेंदों पर 75 रन की पारी के बावजूद कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में गुरुवार को यहां मुंबई को नौ रन से हराया।

कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर मनीष पांडे (84) और करुण नायर (72) की 149 रन की साझेदारी की मदद से चार विकेट पर 166 रन बनाये। इसके जवाब में मुंबई की टीम कप्तान रहाणे की अर्धशतकीय पारी के बावजूद छह विकेट पर 157 रन ही बना पायी। कर्नाटक के लिये केसी करियप्पा ने तीन जबकि कृष्णप्पा गौतम ने दो विकेट लिये।

बंगाल ने एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ को सात विकेट से हराया। छत्तीसगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अखिल हेरवाडकर के 73 रन के बावजूद सात विकेट पर 118 रन ही बना पायी। बंगाल ने सुदीप चटर्जी के नाबाद 51 रन की मदद से 17 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

ग्रुप बी के ही एक अन्य मैच में सेना ने बड़ौदा को दो विकेट से पराजित किया। बड़ौदा ने नौ विकेट पर 124 रन बनाये जिसमें भानू पानिया (55) का अर्धशतक शामिल है। सेना के लिये नितिन यादव ने तीन विकेट हासिल किये।

सेना ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। उसकी तरफ से दिवेश पठानिया ने नाबाद 41 रन बनाये। बड़ौदा के लिये निनाद राथवा ने तीन और कृणाल पंड्या ने दो विकेट लिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahane's half-century didn't work, Karnataka beat Mumbai

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे