रेडियंट प्रो टेनिस लीग के सेमीफाइनल में
By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:33 IST2021-12-23T20:33:35+5:302021-12-23T20:33:35+5:30

रेडियंट प्रो टेनिस लीग के सेमीफाइनल में
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर टीम रेडियंट ने स्टैग बाबोलाट योद्धाज को 6 . 0 से हराकर प्रो टेनिस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
एक अन्य मैच में बेंगलोर चैलेंजर्स ने डीएमजी क्रूसेडर्स को हराया ।
‘नेक्स्ट जेन’ वर्ग में पर्व नागे ने आईटीएफ जूनियर रैंकिंग में 97वें स्थान पर काबिज निशांत डबास को 5 . 3 से मात दी।
प्रो मैन वन वर्ग में टीम रेडियंट के साकेत माइनेनी ने विजय प्रशांत को 5 . 4 से शिकस्त दी । टीम रेडियंट के अर्जुन उप्पल और प्रेरणा भांबरी ने मिश्रित युगल में निशांत गोयल और वंशिका चौधरी को हराया । निक्की पूनाचा ने विष्णु वर्धन को 5 . 3 से मात दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।