कुरैशी ने एआईएफएफ के संविधान तैयार नहीं करने के दावे से इनकार किया

By भाषा | Published: November 27, 2020 05:36 PM2020-11-27T17:36:12+5:302020-11-27T17:36:12+5:30

Qureshi denied AIFF's claim of not preparing constitution | कुरैशी ने एआईएफएफ के संविधान तैयार नहीं करने के दावे से इनकार किया

कुरैशी ने एआईएफएफ के संविधान तैयार नहीं करने के दावे से इनकार किया

नयी दिल्ली, 27 नवंबर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासक एस वाई कुरैशी ने शुक्रवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया कि उन्होंने खेल संस्था के संविधान मसौदे को तैयार करने में और समय मांगा था।

कुरैशी ने कहा कि दस्तावेज पहले ही उच्चतम न्यायालय को सौंपा जा चुका है।

एआईएफएफ ने 21 नवंबर को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके अपनी मौजूदा कार्यकारी समिति को उसका कार्यकाल खत्म होने के बाद भी बरकरार रखने का आग्रह किया और दावा किया कि न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासक चुनाव कराने के लिए अब तक नया संविधान तैयार नहीं कर पाए हैं।

उच्चतम न्यायालय ने 2017 में आदेश जारी करके एसवाई कुरैशी और भास्कर गांगुली की मौजूदगी वाली प्रशासकों की समिति का गठन किया था जिससे कि खेल संहिता के अनुसार एआईएफएफ का संविधान तैयार किया जा सके।

कुरैशी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह कहना पूरी तरह से गलत है कि हमने संविधान मसौदा तैयार नहीं किया है। हमने इसे दिसंबर 2019 में ही पूरा कर लिया था और अपने वकील को दे दिया था जिन्होंने हमारी मदद की। उन्होंने (वकील ने) इसे सीलंबद कवर में जनवरी 2020 में उच्चतम न्यायालय को उसके आदेशानुसार सौंप दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Qureshi denied AIFF's claim of not preparing constitution

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे