क्वालीफायर थराकेश अशोकर ने पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराकर उलटफेर किया
By भाषा | Updated: September 28, 2021 20:25 IST2021-09-28T20:25:57+5:302021-09-28T20:25:57+5:30

क्वालीफायर थराकेश अशोकर ने पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराकर उलटफेर किया
चेन्नई, 28 सितंबर क्वालीफायर थराकेश अशोकर ने अप्पास्वामी ओपन टेनिस के शुरुआती दौर में मंगलवार को यहां पांचवीं वरीयता प्राप्त हरियाणा के जगमीत सिंह को हराकर उलटफेर किया।
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के इस रैंकिंग टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जगमीत को 6-2, 7-6 से पराजित किया।
महिलाओं के वर्ग में भी क्वालीफायर महाराष्ट्र की इरा शरेनिक शाह ने तीसरी वरीयता प्राप्त तमिलनाडु की अर्ती मुनियान से पहले सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 4-6, 6-4, 7-5 से जीत दर्ज की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।