पंजाब किंग्स का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला
By भाषा | Updated: October 1, 2021 19:18 IST2021-10-01T19:18:13+5:302021-10-01T19:18:13+5:30

पंजाब किंग्स का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला
दुबई, एक अक्टूबर पंजाब किंग्स के कप्तान के एल राहुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में तीन बदलाव किये हैं। उसने क्रिस गेल, मंदीप सिंह और हरप्रीत बरार की जगह पर फैबियन एलेन, मयंक अग्रवाल और शाहरूख खान को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
केकेआर ने लॉकी फर्गुसन की जगह टिम सीफर्ट और संदीप वारियर की जगह शिवम मावी को टीम में रखा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।