पंजाब एफसी और सुदेवा दिल्ली एफसी का मैच गोलरहित छूटा

By भाषा | Updated: January 29, 2021 17:51 IST2021-01-29T17:51:35+5:302021-01-29T17:51:35+5:30

Punjab FC and Sudeva Delhi FC match goalless | पंजाब एफसी और सुदेवा दिल्ली एफसी का मैच गोलरहित छूटा

पंजाब एफसी और सुदेवा दिल्ली एफसी का मैच गोलरहित छूटा

कोलकाता, 29 जनवरी पंजाब एफसी और सुदेवा दिल्ली एफसी के बीच शुक्रवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा।

पंजाब एफसी का यह लगातार दूसरा मैच है जबकि उसने गोलरहित ड्रा खेला। पिछले मैच में भी उसे मोहम्मडन एससी के खिलाफ गोल नहीं करने के कारण अंक बांटने पड़े थे।

मैच ड्रा होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। दोनों टीमों के अब पांच मैचों में पांच-पांच अंक हो गये हैं।

पहले हाफ में दोनों टीमों विशेषकर पंजाब ने अच्छे मौके बनाये लेकिन अंतिम क्षणों की चूक से वह इनका फायदा नहीं उठा सकी। दूसरे हाफ में सुदेवा दिल्ली एफसी ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन आखिर में उसकी टीम भी अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में नाकाम रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab FC and Sudeva Delhi FC match goalless

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे