खिताब की उम्मीदों को कायम रखने के लिए पंजाब और मोहम्मडन की नजरें तीन अंक पर
By भाषा | Updated: March 9, 2021 17:21 IST2021-03-09T17:21:48+5:302021-03-09T17:21:48+5:30

खिताब की उम्मीदों को कायम रखने के लिए पंजाब और मोहम्मडन की नजरें तीन अंक पर
कोलकाता, नौ मार्च पंजाब एफसी और मोहम्मडन एससी की टीमें आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को जब एक-दूसरे से भिड़ेंगी तो उनकी कोशिश खिताब की उम्मीदों को बनाये रखने के लिए जीत के साथ तीन अंक हासिल करने की होगी।
पंजाब की टीम को पिछले मैच में गोकुल्म केरल एफसी ने 1-0 से हराया था लेकिन कोच कुर्टिस फ्लेमिंग की टीम खिताब के दावेदारों में बने रहने के लिए इस मैच से तीन अंक हासिल करना चाहेगी।
मोहम्मडन एसी का पिछले कुछ मैचों में लय अच्छा नहीं रहा है और पंजाब की टीम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी।
फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘ हमारी टीम में खुशनुमा माहौल है और मुझे नहीं लगता कि एक मैच के परिणाम से मानसिकता में कुछ बदलाव आयेगा।’’
मोहम्मडन एसी को पिछले मैच में टीआरएयू ने 4-0 के बड़े अंतर से हराया था। टीम के नाम 11 मैचों में 16 अंक है और वह तालिका में शीर्ष पर काबिज चर्चिल ब्रदर्स से नौ अंक पीछे है। उनके लिए पंजाब एफसी के खिलाफ मुकाबला करो या मरो का है।
मुख्य कोच शंकरलाल चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ टीआरएयू के खिलाफ हम अच्छी शुरूआत को बरकरार नहीं रख पाये। पहला गोल खाने के बाद टीम बिखर गयी। हमें उसे भुलना होगा। पंजाब के खिलाफ मुकाबला प्रतिस्पर्धी होगा लेकिन हमें जीतना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।