पीएसएल : इस्लामाबाद ने कराची को आठ विकेट से हराया
By भाषा | Updated: June 15, 2021 11:59 IST2021-06-15T11:59:07+5:302021-06-15T11:59:07+5:30

पीएसएल : इस्लामाबाद ने कराची को आठ विकेट से हराया
अबुधाबी, 15 जून (एपी) कोलिन मुनरो और इफ्तिखार अहमद के नाबाद अर्धशतकों के दम पर इस्लामाबाद युनाइटेड ने गत चैम्पियन कराची किंग्स को पाकिस्तान सुपर लीग में आठ विकेट से हरा दिया ।
न्यूजीलैंड के मुनरो ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 56 गेंद में 88 रन बनाये । वहीं अहमद ने 39 गेंद में 71 रन की पारी खेली । इस्लामाबाद ने जीत के लिये 191 रन का लक्ष्य आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर दिया ।
इससे पहले बाबर आजम (81) और अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जदरान (नाबाद 71) की पारियों और 123 रन की साझेदारी की मदद से कराची ने चार विकेट पर 190 रन बनाये । इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया था ।
इस जीत से इस्लामाबाद के 12 अंक हो गए हैं जबकि दो और मैच बाकी है । कराची के सात मैचों में छह ही अंक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।