करीबी जीत से शीर्ष पर पहुंचा पीएसजी

By भाषा | Updated: February 14, 2021 10:03 IST2021-02-14T10:03:28+5:302021-02-14T10:03:28+5:30

PSG reached the top with a close win | करीबी जीत से शीर्ष पर पहुंचा पीएसजी

करीबी जीत से शीर्ष पर पहुंचा पीएसजी

पेरिस, 14 फरवरी (एपी) पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने नीस पर 2-1 से करीबी जीत दर्ज करके फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया जबकि लियोन को मोंटपेलियर के हाथों अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा।

इन दोनों परिणामों के बाद लिली को अब शीर्ष पर पहुंचने के लिये ब्रेस्ट के खिलाफ केवल ड्रा की जरूरत पड़ेगी।

पीएसजी की तरफ से जुलियन ड्रैक्स्लर (22वें मिनट) और मोइस कीन (76वें मिनट) ने गोल किये। नीस के लिये रोनी लोपेस (50वें मिनट) ने गोल दागा। इस जीत से पीएसजी के 25 मैचों में 54 अंक हो गये हैं और वह लिली से गोल अंतर के कारण आगे है। लिली के 24 मैचों में 54 अंक हैं।

पिछले पांच मैचों में जीत दर्ज करने वाले लियोन को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। वह मोंटपेलियर के मिडफील्डर तेजी सेवनियर के 19वें मिनट में किये गये गोल से पिछड़ गया।

ब्राजीली मिडफील्डर लुकास पाक्वेटा ने मध्यांतर से ठीक पहले बराबरी का गोल किया लेकिन दूसरे हाफ में स्थानापन्न इली वाही ने मोंटपेलियर की तरफ से विजयी गोल दाग दिया।

लियोन अब 25 मैचों में 52 अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है। मोंटपेलियर के 35 अंक हैं और वह आठवें स्थान पर पहुंच गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PSG reached the top with a close win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे