नेमार के दो गोल से पीएसजी ने बोरडेक्स को 3-2 से हराया

By भाषा | Updated: November 7, 2021 10:54 IST2021-11-07T10:54:19+5:302021-11-07T10:54:19+5:30

PSG beat Bordeaux 3-2 with two goals from Neymar | नेमार के दो गोल से पीएसजी ने बोरडेक्स को 3-2 से हराया

नेमार के दो गोल से पीएसजी ने बोरडेक्स को 3-2 से हराया

पेरिस, सात नवंबर (एपी) स्टार खिलाड़ी नेमार के दो गोल की बदौलत शीर्ष पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रांस फुटबॉल लीग में बोरडोक्स पर 3-2 की जीत दर्ज की।

नेमार (26वें और 43वें मिनट) के दो गोल के अलावा काइलियान एमबापे (63वें मिनट) ने भी एक गोल किया जिससे पीएसजी ने 63वें मिनट के बाद 3-0 की बढ़त बना ली थी।

बोरडोक्स की टीम ने एलबर्थ एलिस (78वें मिनट) और एमबाये नियांग (90 प्लस दो मिनट) के गोलों की मदद से वापसी की कोशिश की लेकिन हार से नहीं बच सकी।

घुटने और पैर की मांसपेशियों में मामूली चोटों के कारण स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेस्सी इस मुकाबले में नहीं खेले।

इस जीत से पीएसजी ने दूसरे स्थान पर चल रहे लेन्स पर 10 अंक की बढ़त बना ली है जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे नीस से 11 अंक आगे है।

गत चैंपियन लिली की टीम घरेलू मुकाबले में सातवें स्थान पर चल रहे एंजर्स के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर 12वें स्थान पर चल रही है।

लिली को 27वें मिनट में तियागो जालो ने बढ़त दिलाई लेकिन एंजर्स को एजेदिन ओनाही ने 83वें मिनट में बराबरी दिला दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PSG beat Bordeaux 3-2 with two goals from Neymar

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे