गर्वित गुजरात प्रीमियर हैंडबॉल लीग की पहली फ्रेंचाइजी टीम घोषित

By भाषा | Updated: August 16, 2021 15:06 IST2021-08-16T15:06:50+5:302021-08-16T15:06:50+5:30

Proud Gujarat Premier Handball League's first franchise team announced | गर्वित गुजरात प्रीमियर हैंडबॉल लीग की पहली फ्रेंचाइजी टीम घोषित

गर्वित गुजरात प्रीमियर हैंडबॉल लीग की पहली फ्रेंचाइजी टीम घोषित

नयी दिल्ली, 16 अगस्त प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) ने सोमवार को घोषणा की कि गर्वित गुजरात अगले साल होने वाली छह-टीमों की प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली टीम होगी ।

इस आयोजन का आधिकारिक लाइसेंस हासिल करने वाले ब्लूस्पोर्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष अभिनव बांठिया ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हमें गर्वित स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (जीएसपीएल) का पीएचएल परिवार में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ गुजरात में बड़ी संख्या में हैंडबॉल के प्रशंसक मौजूद हैं। वहां से लीग में एक टीम के आने से अधिक समर्थन आकर्षित होंगे और इससे भारत में हैंडबॉल को बढ़ावा मिलेगा।’’

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के तत्वावधान में प्रीमियर हैंडबॉल लीग के शुरुआती सत्र का आयोजन बीते दिसंबर-जनवरी में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था। अब इसका आयोजन अगले साल होगा।

हैंडबॉल के पूर्व खिलाड़ी और जीएसपीएल के सह-मालिक रूपकुमार नायडू ने कहा कि वह वैश्विक प्रदर्शन के साथ-साथ खेल की व्यावसायिक व्यवहारिकता का दोहन करना चाहते है।

एशियाई चैम्पियनशिप (1979) और एशियाई खेलों (1982) में भारतीय टीम का हिस्सा रहे नायडू ने कहा, ‘‘ हैंडबॉल मेरे डीएनए में है। मैंने जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहित सभी स्तरों पर इस खेल को खेला है। मैं इस खेल की मांगों और जरूरतों को समझता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proud Gujarat Premier Handball League's first franchise team announced

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे