विमान में साथी पैसेंजर को घूंसा मारने के लिए माइक टायसन को नहीं करना होगा आपराधिक आरोपों का सामना, जानें पूरा मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: May 11, 2022 05:22 PM2022-05-11T17:22:01+5:302022-05-11T17:23:02+5:30

विमान में साथी पैसेंजर को घूंसा मारने के लिए पूर्व हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन को आपराधिक आरोपों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कैलिफोर्निया में एक अभियोजक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Prosecutor Says Mike Tyson To Not Face Criminal Charges For Punching Man On Plane | विमान में साथी पैसेंजर को घूंसा मारने के लिए माइक टायसन को नहीं करना होगा आपराधिक आरोपों का सामना, जानें पूरा मामला

विमान में साथी पैसेंजर को घूंसा मारने के लिए माइक टायसन को नहीं करना होगा आपराधिक आरोपों का सामना, जानें पूरा मामला

Highlightsप्लेन के साथी पैसेंजर की हरकतों के कारण माइक टायसन को गुस्सा आ गया था, जिसकी वजह से उन्होंने जमकर मुक्के बरसा दिए था।कुछ दिनों पहले टायसन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था।

लॉस एंजेलिस: पूर्व हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन पर एक साथी विमान यात्री को बार-बार घूंसा मारने के लिए आपराधिक आरोपों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कैलिफोर्निया में एक अभियोजक ने मंगलवार को कहा। मालूम हो, सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले टायसन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में उन्हें प्लेन में बैठे एक साथी पैसेंजर पर जमकर मुक्के बरसाते हुए देखा गया। 

जानकारी के अनुसार, प्लेन के साथी पैसेंजर की हरकतों के कारण उन्हें गुस्सा आ गया था, जिसकी वजह से उन्होंने जमकर मुक्के बरसा दिए था। वीडियो में टायसन को पैसेंजर के चेहरे पर लगातार मुक्का बरसाते हुए दिखे। वहीं, सैन मेटो काउंटी के जिला अटॉर्नी स्टीव वागस्टाफ ने एएफपी को बताया कि पूर्व लड़ाकू के खिलाफ कोई आरोप नहीं होगा। वागस्टाफ ने कहा, "हमने सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग और सैन मेटो काउंटी शेरिफ कार्यालय की पुलिस रिपोर्टों की समीक्षा की है और हवाई जहाज पर दूसरों से कानून प्रवर्तन द्वारा एकत्र किए गए विभिन्न वीडियो देखे हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि हमारा निर्णय है कि हम टकराव के आसपास की परिस्थितियों के आधार पर टायसन के खिलाफ कोई आरोप दायर नहीं करेंगे। वागस्टाफ ने ये भी कहा कि इनमें घटना के लिए पीड़ित का आचरण, मिस्टर टायसन और पीड़ित के बीच की बातचीत, साथ ही पीड़ित और मिस्टर टायसन दोनों के अनुरोध शामिल हैं कि इस मामले में कोई आरोप दायर नहीं किया जाए।

अब तक के सर्वश्रेष्ठ हेवीवेट में से एक माने जाने वाले टायसन को उनके अनिश्चित व्यवहार के लिए भी जाना जाता है। साल 1997 में खेले गए एक मैच में टायसन ने गुस्से में आकर अपने विपक्षी बॉक्सर इवांडर हॉलीफील्ड का कान काट लिया था। यही नहीं, माइक टायसन पर ड्रग्स लेने और रेप के आरोप भी साबित हो चुके हैं। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। 

Web Title: Prosecutor Says Mike Tyson To Not Face Criminal Charges For Punching Man On Plane

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे