Pro Kabaddi PKL 2022: यूपी योद्धा ने यू मुंबा पर शानदार जीत के साथ प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल 8) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई। यू मुंबा को 35-28 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के प्लेआफ में जगह बना ली। दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 46-24 हराया।
परदीप नरवाल (छह अंक) और सुरेंद्र गिल (आठ अंक) ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्रेक तक टीम को छह अंक की बढ़त दिलाई। सुरेंद्र ने यू मुंबा के डिफेंस को चकमा देना जारी रखा और श्रीकांत जाधव बेंच से बाहर आ गए और अपनी साइड को टचिंग डिस्टेंस में रखने के लिए तुरंत प्रभाव डाला।
सुरेंदर गिल ने यूपी के लिये सर्वाधिक आठ अंक बनाये जबकि डिफेंडर आशु सिंह, शुभम कुमार और सुमित ने तीन तीन अंक बनाये । इस हार के साथ ही मुंबई के अभियान का अंत हो गया जो प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी । यू मुंबा को प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये हर हालत में जीत की जरूरत थी।