Pro Kabaddi PKL 8: बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज पर 37-28 से जीत दर्ज की। अंक तालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गया है। बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया।
मनिंदर ने सुपर 10 (12 अंक) हासिल किया, जबकि डिफेंडर अमित नरवाल और रण सिंह ने अपने विरोधी टीम के रेडरों को रोके रखा। तमिल थलाइवाज को 9 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।थलाइवाज की टीम में मैच में अच्छी शुरुआत की लेकिन वॉरियर्स ने जल्द ही मैच पर अपना दबदबा बना लिया और मध्यांतर तक 20-16 की बढ़त हासिल कर ली।
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह के अलावा डिफेंस के अमित नरवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया। 5 अंक बनाए। रण सिंह ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 4 अंक जुटाए। 34वें मिनट में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को ऑल आउट कर दिया।
मध्यांतर के बाद वॉरियर्स ने और आक्रामक खेल दिखाया और नरवाल के ‘हाई फाईव (पांच अंक)’ करने के साथ ही टीम ने 11 अंकों की बढ़त कायम कर ली। गत चैम्पियन ने इसके बाद आखिरी मिनटों में कोई गलती नहीं की और 37-28 से जीत दर्ज की।
दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन की यू मुंबा पर 42-23 की बड़ी जीत दर्ज की।कप्तान नितिन तोमर (नौ अंक) ने चमक बिखेरी। महाराष्ट्र की दो टीमों की भिड़ंत में यू मुंबा कभी भी पुणेरी पलटन को टक्कर देते नहीं दिखी। पलटन की टीम ने पहले हाफ में 18-10 की बड़ी बढ़त लेने के बाद दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा कायम रखा। मैच के दौरान यू मुंबा की टीम तीन बार ऑल आउट हुई जबकि पुणेरी पलटन की टीम एक बार भी ऑल आउट नहीं हुई।