Pro Kabaddi PKL 8: जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली को 36-30 से हराया। जयपुर ने 7वीं जीत दर्ज की। टेबल में टॉप 4 में आ गई। दिल्ली की 16 मैचों में 5वीं हार है। शीर्ष पर कब्जा किए हुए है। जयपुर के दीपक हुड्डा ने कमाल का प्रदर्शन किया।
सचिन और मोहम्मदरेजा शादलोई के चमकदार प्रदर्शन से पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सत्र के मुकाबले में यूपी योद्धा को 37-35 से शिकस्त दी। सचिन ने सुपर 10 (12 अंक) जुटाये और डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलोई ने हाई 5 अंक हासिल किये।
पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को हराया, पुणेरी पल्टन ने यू मुम्बा पर जीत दर्ज की
तीन बार की चैम्पियन पटना ने हालांकि बीच में लय गंवा दी और यूपी योद्धा को मौका दे दिया जिसमें सुरेंदर गिल ने उसके लिये सुपर 10 अंक जोड़े। पर पटना के डिफेंडरों ने अंतिम 10 मिनट में दबदबा बनाकर सुनिश्चित किया कि उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में अहम जीत मिल जाये।
यूपी योद्धा की यह लगातार चौथी हार है। एक अन्य मैच में पुणेरी पल्टन ने यू मुम्बा को 36-34 से पराजित किया। उसके लिये रेडर मोहित गोयत (नौ अंक) और अस्लम इनामदार (आठ अंक) ने अपने आक्रमण से फिर प्रभावित किया जबकि डिफेंस में नदराजन ने हाई 5 (छह अंक) जुटाये।