ठळक मुद्देदिल्ली दबंग ने नवीन कुमार के शानदार खेल दिखाया।स्टार रेडर ने 13 अंक बनाये। दिल्ली ने लीग चरण में शीर्ष दो में रहने की अपनी उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
Pro Kabaddi PKL 8: दिल्ली दबंग ने नवीन कुमार के शानदार खेल से प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में तमिल थलाइवास के खिलाफ 32-31 से रोमांचक जीत दर्ज की। इस स्टार रेडर ने 13 अंक बनाये। अंतिम क्षणों में तमिल टीम ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन नवीन के प्रदर्शन से दिल्ली की टीम आखिर में जीत हासिल करने में सफल रही।
इस जीत से दिल्ली ने लीग चरण में शीर्ष दो में रहने की अपनी उम्मीदें बढ़ा दी हैं। उसके 19 मैचों में 62 अंक हैं जबकि पटना पाइरेट्स 18 मैचों में 70 अंक लेकर शीर्ष पर है। एक अन्य मैच में यू मुंबा ने कप्तान फजल अतराचली के आठ टैकल अंकों की मदद से बंगाल वारियर्स पर 37-27 से जीत दर्ज की।