Pro Kabaddi PKL 2022:जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने स्टार रेडर अर्जुन देसवाल (17 अंक) के बेहतरीन प्रदर्शन से मंगलवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में यू मुंबा को 44-28 से पराजित किया।
एक अन्य मैच में पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 36-34 के करीबी अंतर से हराया। पटना की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया जिससे उसकी टीम लगातार सातवीं जीत दर्ज करने में सफल रही। इससे पटना ने लीग चरण में अपना पहला स्थान भी सुनिश्चित कर दिया।
जयपुर की 20 मैचों में यह नौवीं जीत है जिससे वह छठे स्थान पर पहुंच गया है। उसकी जीत में रक्षकों ने भी अहम योगदान दिया जिन्होंने 15 अंक जुटाये। मुंबई की यह 20 मैचों में आठवीं हार है। उसकी तरफ से वी. अजीत कुमार (11 अंक) ने अच्छा प्रदर्शन किया।
लेकिन रक्षकों ने उसे निराश किया जो केवल पांच अंक हासिल कर पाये। जयपुर मध्यांतर तक 17-14 से आगे था। इसके बाद उसने बेहतर खेल दिखाया और लगातार अपनी बढ़त को मजबूत करके आखिर में जीत हासिल की।