प्रो-कबड्डी लीग 6 : तमिल थलाइवाज की पांच मैचों में लगातार चौथी हार, बंगाल ने 36-27 से हराया

By सुमित राय | Updated: October 12, 2018 09:13 IST2018-10-12T09:13:52+5:302018-10-12T09:13:52+5:30

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 10वां मुकाबला गुरुवार को तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया।

Pro Kabaddi League: Bengal Warriors beat Tamil Thalaivas by 36-27 in 10th match | प्रो-कबड्डी लीग 6 : तमिल थलाइवाज की पांच मैचों में लगातार चौथी हार, बंगाल ने 36-27 से हराया

प्रो-कबड्डी लीग 6 : तमिल थलाइवाज को बंगाल ने 36-27 से हराया

चेन्नई, 12 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 10वां मुकाबला गुरुवार को तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए जोन-बी के इस मुकाबले बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 36-27 से हराकर छठे सीजन में अपनी विजयी शुरुआत की।


इस जीत के साथ ही बंगाल की टीम ने जीत के साथ छठे सीजन में जीत के साथ शुरुआत की है, लेकिन तमिल थलाइवाज की पांच मैचों में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।

मैच के शुरुआत से ही बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज पर दबाव बनाए रखा और बंगाल की टीम पहले हाफ के खत्म होने तक 18-15 के स्कोर से आगे रही। बंगाल ने पहले हाफ में मिली बढ़त को लगातार बनाए रखा और दूसरे हाफ की समाप्ति पर 36-27 से मैच खत्म हुआ।

बंगाल वॉरियर्स की ओर से मनिंदर सिंह और महेश गौड़ ने सबसे ज्यादा पांच-पांच अंक जोड़े। बंगाल की टीम ने रेड से 18, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक लिए। वहीं तमिल थलाइवाज के लिए जसवीर सिंह ने सात, अजय ठाकुर ने छह और मंजीत छिल्लर ने पांच अंक बटोरे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Web Title: Pro Kabaddi League: Bengal Warriors beat Tamil Thalaivas by 36-27 in 10th match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे