ठळक मुद्देपहले पायदान पर बेंगलुरु बुल्स है।तीसरे स्थान पर दिल्ली की टीम है।प्लेऑफ में जगह बनाने में भी मदद मिलेगी।
Pro Kabaddi League 2021-22: पटना पाइरेट्स ने रक्षकों के शानदार प्रदर्शन से प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शनिवार को यहां तमिल थलाइवास को 52-24 से करारी शिकस्त दी। पटना की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उसके तीनों रेडर ने जीत में योगदान दिया। पटना ने 28 अंक के अंतर से जीत दर्ज की जिससे उसे प्लेऑफ में जगह बनाने में भी मदद मिलेगी।
उसके तीन डिफेंडर - मोहम्मदरेज़ा शादलोई (6 टैकल पॉइंट), नीरज कुमार (6 टैकल पॉइंट) और सुनील (5 टैकल पॉइंट) ने थलाइवास को पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पटना ने कुल 21 टैकल पॉइंट हासिल किये जो पीकेएल के इतिहास में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।