Pro Kabaddi League 2021-22: जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जाइंट्स को 36-31 हराया। दीपक हुड्डा ने अंतिम सेकंड में सुपर रेड के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच को सील कर दिया। जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान दीपक हुड्डा ने इस सीजन में 100 रेड पॉइंट्स पूरे किए।
दीपक हुड्डा के सुपर 10 (11 अंक) के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में सोमवार का यहां गुजरात जाएंट्स को 36-31 से हराया। हुड्डा को टीम के रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों संदीप धुल (चार अंक) के साथ दीपक सिंह और विशाल (तीन-तीन अंक) से अच्छा साथ मिला।
गुजरात की टीम मैच के आखिरी क्षणों में स्कोर को बराबर करने के करीब पहुंच गयी थी लेकिन जयपुर की टीम आखिर तक बढ़त बनाए रखने में सफल रही। गुजरात के लिए राकेश नरवाल ने सबसे ज्यादा आठ अंक बनाए जबकि डिफेंडर प्रवेश भैंसवाल ने चार अंकों का योगदान दिया।
जयपुर ने ज्यादातर समय खेल पर अपना दबदबा बनाए रखा। लेकिन गुजरात ने अंतिम 10 मिनट में वापसी की, लेकिन वे अपने विरोध से आगे निकलने में नाकाम रहे। इस जीत के साथ जयपुर की टीम 5वें स्थान पर और गुजरात की टीम 9वें स्थान पर है।