Pro Kabaddi League 2021-22: कप्तान विकास कंडोला के शानदार प्रदर्शन से हरियाणा स्टीलर्स ने पिछड़ने के बाद वापसी कर बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मुकाबले में यूपी योद्धा से 36-36 से टाई खेला। दबंग दिल्ली की शर्मनाक हार हुई है।
बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को 61-22 से करारी शिकस्त दी। इस सीजन में लीग के सर्वश्रेष्ठ रेडर रहे नवीन कुमार के बिना दबंग दिल्ली की हालत खराब थी। विजय और आशु में दबंग दिल्ली के हमलावरों के पास देने के लिए बहुत कम था, जबकि जीवा, मनजीत और जोगिंदर जैसे दिग्गजों की रक्षा खराब थी।
मैच में यूपी योद्धा ने बढ़त बना ली थी लेकिन हरियाणा ने वापसी करते हुए महत्वपूर्ण तीन अंक जुटाये जो प्लेऑफ स्थान की दौड़ के लिये अहम होंगे। कंडोला ने 17 अंक जुटाये। वहीं दूसरी टीम के लिये सुरेंदर गिल ने 14 अंक हासिल किये।