पुणे, 21 अक्टूबर: बंगाल वॉरियर्स ने शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में यूपी योद्धा से 40-40 से ड्रॉ खेला। इस तरह बंगाल ने नहीं हारने की लय जारी रखी।
वहीं एक अन्य मुकाबले में मेजबान पुनेरी पल्टन ने एक रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को 33-32 से हराते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
पुणे के लिए इस जीत के हीरो रहे नितिन तोमर जिन्होंने 13 अंक जुटाए जबकि डिफेंडर गिरीश एरनाक ने टैकल से छह अंक जुटाए। मुंबई के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 15 अंक जुटाए लेकिन आखिरी मिनटों में मुंबई की टीम लय गंवा बैठी जिसका फायदा उठाते हुए पुणे ने एक रोमांचक जीत दर्ज की।
मनिंदर सिंह ने बंगाल के लिए 16 अंक जुटाये और उन्हें सुरजीत सिंह का पूरा साथ मिला जिन्होंने छह टैकल अंक जुटाए। प्रशांत कुमार राय ने यूपी योद्धा के लिए 13 अंक जुटाए जबकि रिशांक देवादिगा ने नौ रेड अंक जुटाए।
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)