प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 82वां मैच पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में पटना पाइरेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु को 35-32 से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। घरेलू मुकाबले में बेंगलुरु की यह दूसरी हार है, जो अपने सारे घरेलू मुकाबले पुणे में खेल रही है।
जोन बी के इस रोमांचक मैच में की शुरुआत से ही पटना पाइरेट्स की टीम ने बेंगलुरु पर दबाव बनाया और पहले हाफ की समाप्ति तक 23-11 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में बेंगलुरु की टीम ने वापसी की और पटना को कड़ी टक्कर दिया, लेकिन हार को नहीं टाल पाई।
पटना के लिए सबसे ज्यादा अंक स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने अर्जित किए और अपनी टीम के लिए 11 अंक जोड़े। इसके अलावा जवाहर ने डिफेंस में 5 अंक अर्जित किए। बेंगलुरु की ओर से रोहित कुमार ने 13 अंक हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।