बेंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के अपने आखिरी ग्रुप मैच में गुरुवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 40-32 से हरा दिया। बेंगलुरू की ओर से पवन सहरावत ने जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 16 अंक हासिल किये। बेंगलुरु की 22 मैचों में ये 13वीं जीत है और टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। साथ ही बेंगलुरू की इस सीजन में जयपुर के खिलाफ ये दूसरी जीत है।
जयपुर की टीम को इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहह होना पड़ा है। टीम की जोन-ए में 22 मैचों में यह 13वीं हार रही। उसने 43 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहकर लीग का समापन किया। अब क्वॉलिफायर-1 में बेंगलुरू बुल्स का सामना गुजरात फार्च्यूनजाएंटस से होगा।
दूसरी ओर दिन के एक दूसरे मैच में यूपी योद्धा ने बंगाल वॉरियर्स को 41-25 से हरा दिया। यूपी की इस जीत से तीन बार की विजेता और मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
पटना के इस सीजन में 22 मैच से 55 प्वाइंट रहे। जबकि इस मैच से पहले यूपी के 21 मैचों में 52 प्वाइंट थे। यूपी ने अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतते हुए खाते में पांच अंक जोड़े और पटना को बाहर कर प्लेऑफ में जगह बनाई।