पुणे, 20 अक्टूबर: तेलुगू टाइटंस ने विशाल भारद्वाज और अबोजार मिघानी के मजबूत डिफेंस के बूते शुक्रवार को वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के मुकाबले में गत चैंपियन पटना पाइरेट्स को 35-31 से शिकस्त दी।
दोनों डिफेंडरों ने मिलकर 11 टैकल अंक जुटाये जिससे उन्होंने पटना के स्टार खिलाड़ी परदीप नरवाल को रोककर टाइटंस की सत्र में तीसरी जीत सुनिश्चित की।
राहुल चौधरी ने सात रेड अंक हासिल किए। यह पटना की लगातार दूसरी हार है। उसके लिए मंजीत और विजय ने 16 रेड अंक हासिल किए लेकिन यह काफी नहीं था।