पुणे, 20 अक्टूबर: पुनेरी पल्टन ने शुक्रवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-25 से हराते हुए घरेलू चरण में अपनी पहली जीत दर्ज की। पुणे की इस जीत के हीरो रहे रवि कुमार, जिन्होंने टैकल में छह अंक जुटाए।
पुनेरी ने जयपुर के खिलाफ टैकल से 18 अंक जुटाते हुए जीत दर्ज की और जोन ए के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली। ये जयपुर की इस सीजन की दूसरी हार है और वह जोन ए के पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर हैं।
जयपर ने इस मैच की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और पहले तीन मिनट में स्कोर 3-1 कर दिया। जयपुर का आक्रमण यहीं नहीं रुका और उन्होंने पहले 14 मिनट में ही पुणे पर 10-5 की बढ़त बना ली।
लेकिन इसके बाद शुरू हुआ पुणे का जवाबी हमला और उन्होंने कई शानदार बचाव करते हुए जयपुर को बैकफुट पर ला दिया। पहले हाफ में ही पुणे ने तीन सुपर टैकल्स किए और इस हाफ में डिफेंडर्स की भूमिका रेडर्स से ज्यादा महत्वपूर्ण रही।
जयपुर ने अंतिम समय में वापसी की कोशिश की लेकिन गुरुवार को मिली हार से वापसी करते हुए पुणे की टीम ने अपने दमदार डिफेंस की बदौलत 29-25 से ये मैच जीत लिया।