प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 81वां मैच हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दबंग दिल्ली को 34-27 से हरा दिया।
हरियाणा और दिल्ली के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। शुरुआत में स्कोर 9-9 की बराबरी पर था, लेकिन यहां से हरियाणा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दो अंक की बढ़त बना ली। एक बार बढ़त बनाने के बाद हरियाणा ने दिल्ली को वापसी का मौका नहीं दिया और 34-27 से मैच अपने नाम कर लिया।
हरियाणा के लिए सबसे ज्यादा अंक विकास कंडोला ने जोड़े और 10 अंक अर्जित कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा सचिन सिंगडे ने 4 अंक अर्जित किए। दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने 10 अंक और रविंदर पहल ने पांच हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।