प्रीमियर लीग के दिग्गज शीयरर भारतीय खिलाड़ी मनवीर, कोलाको और विग्नेश से प्रभावित

By भाषा | Updated: March 13, 2021 16:31 IST2021-03-13T16:31:01+5:302021-03-13T16:31:01+5:30

Premier League veteran Shearer impressed by Indian players Manveer, Colaco and Vignesh | प्रीमियर लीग के दिग्गज शीयरर भारतीय खिलाड़ी मनवीर, कोलाको और विग्नेश से प्रभावित

प्रीमियर लीग के दिग्गज शीयरर भारतीय खिलाड़ी मनवीर, कोलाको और विग्नेश से प्रभावित

नयी दिल्ली, 13 मार्च इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने का रिकार्ड बनाने वाले एलन शीयरर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मौजूदा सत्र में मनवीर सिंह, लिस्टन कोलाको और विग्नेश दक्षिणामूर्ति के प्रदर्शन से प्रभावित हैं।

शीयरर ने आईएसएल और ईपीएल के मौजूदा सत्र में शीर्ष 10 गोलों की अपनी संयुक्त सूची में इन तीन भारतीय युवाओं को शामिल किया है।

शीयरर की इस सूची में मनवीर, कोलाको और विग्नेश को वैश्विक फुटबॉल के दिग्गज मोहम्मद सालाह और हैरी केन के साथ जगह दी गयी है।

प्रीमियर लीग के 441 मैचों में 260 गोल करने वाले शीयरर एटीके मोहन बागान के मनवीर द्वारा पिछले महीने ओडिशा एफसी के खिलाफ किये गये गोल से काफी प्रभावित है।

उन्होंने मुंबई सिटी एफसी के रक्षापंक्ति के खिलाड़ी विग्नेश के हैदराबाद एफसी के खिलाफ किये गोल को ‘शानदार’ करार दिया।

सूची में जगह पाने वाले हैदराबाद एफसी के कोलाको को इस महीने के भारतीय टीम के शिविर के लिए चुना गया है।

शीयरर ने इस सूची में केरल ब्लास्टर्स के गैरी हूपर और एससी ईस्ट बंगाल के ब्राईट एनोबाखरे के गोलों को भी शामिल किया है। हूपर ने एटीके मोहन बागान के खिलाफ लंबी दूरी से लगाये किकी से गोल किया था जबकि एनोबाखरे ने एफसी गोवा के चार खिलाड़ियों को छकाते हुए गेंद को गोल पोस्ट में डाला था।

शीयरर ने आईएसएल के शीर्ष पांच गोलों की सूची में एनोबाखरे को पहले जबकि हूबर पर दूसरे स्थान पर रखा है। विग्नेश, कोलाको और मनवीर के गोल क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है।

प्रीमियर लीग से इंग्लैंड के कप्तान एवं टॉटनहैम हॉटस्पर के केन और लीवरपूल के सालाह के अलावा लीसेस्टर सिटी के जेम्स मैडिसन और वेस्ट हैम यूनाइटेड की मैनुअल लेंजिनी और सेबेस्टियन हॉलर की जोड़ी को सूची में शामिल किया गया हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Premier League veteran Shearer impressed by Indian players Manveer, Colaco and Vignesh

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे