ओरलैंडो, 20 नवंबर प्रजनेश गुणेश्वरन ने शुक्रवार को यहां कजाखस्तान के दमित्री पोप्को को सीधे सेटों में हराकर ओरलैंडो ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जिससे उनका भारत का नंबर एक एकल खिलाड़ी बनना तय हो गया।
चौथे वरीय भारतीय ने 52,080 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान के छठे वरीय खिलाड़ी पर 6-0 6-3 की आसान जीत दर्ज की।
इस हफ्ते दुनिया के 137वें नंबर के खिलाड़ी प्रजनेश इस जीत के साथ एटीपी रैंकिंग में कम से कम 133वें स्थान पर पहुंच जाएंगे और सुमित नागल को पछाड़कर भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी बन जाएंगे। नागल की विश्व रैंकिंग अभी 136 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।