पावरलिफ्टर जयदीप और खातून ने तोक्यो पैराालम्पिक के लिये क्वालीफाई किया

By भाषा | Updated: July 14, 2021 19:30 IST2021-07-14T19:30:12+5:302021-07-14T19:30:12+5:30

Powerlifters Jaideep and Khatoon qualify for Tokyo Paralympics | पावरलिफ्टर जयदीप और खातून ने तोक्यो पैराालम्पिक के लिये क्वालीफाई किया

पावरलिफ्टर जयदीप और खातून ने तोक्यो पैराालम्पिक के लिये क्वालीफाई किया

नयी दिल्ली, 14 जुलाई पावरलिफ्टर जयदीप कुमार और सकीना खातून ने तोक्यो पैरालम्पिक खेलों के लिये क्वालीफाई कर लिया है क्योंकि खेल की वैश्विक ईकाई ने हर देश को द्विपक्षीय कोटा स्थान दिये हैं ।

विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग ने कुमार (पुरूषों का 65 किलो) और खातून (महिलाओं का 50 किलोवर्ग) को कोटा दिया है ।

खातून ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य और 2018 एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक जीता था ।

यह कोटा भारत के लिये राहत लेकर आया है क्योंकि देश की पावरलिफ्टिंग टीम पिछले महीने दुबई में यात्रा प्रतिबंधों के कारण विश्व कप नहीं खेल सकी थी ।

पैरालम्पिक के लिये क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पावरलिफ्टर खातून ने कहा ,‘‘ यह सपना सच होने जैसा है । मैं पिछले दो साल से इसके लिये मेहनत कर रही थी । अब पदक जीतने का पूरा प्रयास करूंगी ।’’

जयदीप ने कहा ,‘‘ दुबई में आखिरी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाने के कारण पता नहीं था कि पैरालम्पिक खेल सकेंगे या नहीं । अब राहत मिली है और उम्मीद है कि हम पदक जीतेंगे ।’’

तोक्यो पैरालम्पिक 24 अगस्त से पांच सितंबर के बीच खेले जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Powerlifters Jaideep and Khatoon qualify for Tokyo Paralympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे