'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में', पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए ऐसे बढ़ाया भारतीय एथलीटों का हौसला

By विनीत कुमार | Published: July 20, 2022 10:41 AM2022-07-20T10:41:26+5:302022-07-20T11:57:10+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रमंडल खेल (CWG) 2022 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ संवाद किया। इस संवाद में एथलीटों के साथ-साथ उनके कोच भी शामिल हुए।

PM Narendra Modi talks with Commonwealth Games 2022 sqad says play with strength without stress | 'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में', पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए ऐसे बढ़ाया भारतीय एथलीटों का हौसला

कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय एथलीटों से पीएम नरेंद्र मोदी का संवाद

Highlightsकॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय एथलीटों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम।पीएम मोदी ने इस दौरान एथलीटों से कहा कि जी भरकर खेलें, जमकर खेलें और बिना किसी तनाव के खेलें।राष्ट्रमंडल खेल 2022 बर्मिंघम में 28 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक आयोजित किए जा रहे हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने से शुरू होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय एथलीटों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी ने सोमवार को खिलाड़ियों से मुलाकात में कहा कि वे स्ट्रेस (तनाव) छोड़ अपने पूरे स्ट्रेन्थ (मजबूती) से खेलें। पीएम ने एथलीटों से कहा कि जी भरकर खेलें, जमकर खेलें और बिना किसी तनाव के खेलें।

पीएम मोदी ने कहा, 'आप बिना स्ट्रेस के अपने पूरे स्ट्रेन्थ से खेलें। आपने जरूर ये सुना होगा कि 'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में', इसलिए आप इसी एटिट्यूड के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लें।'

पीएम मोदी ने साथ ही कहा, '28 जुलाई को बर्मिंघम में जब कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो रही है, तो उसी दिन तमिलनाडु में इंटरनेशनल चेस ओलंपियाड का भी आगाज हो रहा है। इसलिए आने वाले दिन भारती खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने दिखाने का मौका है।'

पीएम मोदी ने एथलीटों से क्या-क्या बातें की

पीएम मोदी के एथलीटों के इस संवाद में उनके कोच भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने करीब 45 मिनट तक हुई बातचीत में स्टीपलचेस खिलाड़ी अविनाश साबले से भारतीय सेना में उनके अनुभव के बारे में पूछा। वहीं, बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिसा जॉली से गायत्री गोपीचंद और उनकी दोस्ती के बारे में पूछा।

पीएम ने हरियाणा की पैरा एथलीट शर्मिला और झारखंड की हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे को प्रतिकूल परिस्थितियों में हार नहीं मानने के उनके जज्बे के लिये भी सराहा। भारोत्तोलक अचिंत शिउले से सिनेमा के उनके शौक को लेकर बात की तो साइकिलिस्ट डेविड बैकहम से पूछा कि नाम बैकहम है तो फुटबॉल खेलने का मन नहीं किया।

बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल के साथ-साथ टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीटों के दल के साथ भी बातचीत की थी।

प्रधानमंत्री ने भारतीय दल के देश लौटने के बाद भी उनके साथ मुलाकात और बातचीत की थी। राष्ट्रमंडल खेल 2022 बर्मिंघम में 28 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में कुल 215 एथलीट 19 खेलों की 141 स्पर्धाओं में भाग लेकर राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Web Title: PM Narendra Modi talks with Commonwealth Games 2022 sqad says play with strength without stress

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे