खिलाड़ियों को अर्जेंटीना में अनुभव मिला, इससे शीर्ष टीमों के खिलाफ मदद मिलेगी : मारिन

By भाषा | Updated: February 2, 2021 13:27 IST2021-02-02T13:18:44+5:302021-02-02T13:27:26+5:30

Players gain experience in Argentina, this will help against top teams: Marin | खिलाड़ियों को अर्जेंटीना में अनुभव मिला, इससे शीर्ष टीमों के खिलाफ मदद मिलेगी : मारिन

खिलाड़ियों को अर्जेंटीना में अनुभव मिला, इससे शीर्ष टीमों के खिलाफ मदद मिलेगी : मारिन

ब्यूनस आयर्स, दो फरवरी भारतीय महिला टीम के मजबूत अर्जेंटीना के खिलाफ दिखाये गये जुझारूपन से खुश राष्ट्रीय टीम के कोच सोर्ड मारिन ने कहा कि हाल में समाप्त हुए इस दौरे से खिलाड़ियों को यह समझने में मदद मिलेगी की शीर्ष टीमों को हराने के लिये उन्हें क्या करना है।

भारतीय महिला टीम ने अर्जेंटीना की जूनियर टीम के खिलाफ दोनों मैच ड्रा कराये। इसके बाद अर्जेंटीना बी टीम से उसे दो मैचों में हार झेलनी पड़ी। विश्व में दूसरे नंबर की अर्जेंटीना की सीनियर टीम के खिलाफ दो मैच गंवाने के बाद उसने आखिरी मैच 1-1 से ड्रा कराया।

कोरोना वायरस के कारण लंबे विश्राम के बाद टीम पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय दौरे पर गयी थी। भारतीय टीम बुधवार को स्वदेश लौटेगी।

हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार मारिन ने कहा, ‘‘अर्जेंटीना की सीनियर महिला टीम के खिलाफ तीनों मैच बेहद करीबी रहे और इनका परिणाम किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था। यहां तक कि जिस मैच में हम 0-2 से हारे उसमें उनका (अर्जेंटीना) प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा लेकिन हमने भी बहुत अच्छा खेल दिखाया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर इस दौरे से हमें अर्जेंटीना जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ खेलने का आत्मविश्वास मिला है। हमें यह सीखने का मौका मिला कि हमें अर्जेंटीना जैसी टीम को हराने के लिये क्या करना चाहिए और हमें एक मजबूत टीम के खिलाफ किन विभागों में सुधार करने की जरूरत है। ’’

भारत लौटने के बाद खिलाड़ी दो सप्ताह के विश्राम के बाद राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू केंद्र में एकत्रित होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Players gain experience in Argentina, this will help against top teams: Marin

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे