ठळक मुद्देबेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैथर्स को 45-37 से हराया।आशीष नरवाल एक बार फिर हरियाणा स्टीलर्स की जीत के स्टार रहे। दोनों मिलकर 27 अंक जुटाये और महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।
PKL: हरियाणा स्टीलर्स ने फिर से जीत की लय हासिल करते हुए रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सत्र के मुकाबले में यू मुम्बा को 37-27 से शिकस्त दी। विकास (14 अंक) और आशीष (13 अंक) ने सुपर 10 रन बनाए। दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैथर्स को 45-37 से हराया।
कप्तान विकास कंडोला और उभरते हुए स्टार आशीष नरवाल एक बार फिर हरियाणा स्टीलर्स की जीत के स्टार रहे। इन दोनों मिलकर 27 अंक जुटाये और महत्वपूर्ण जीत दर्ज करके अपनी टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बनाये रखा। हरियाणा ने अपने कप्तान विकास कंडोला के साथ रेड की अगुवाई करते हुए फ्रंट फुट पर मैच की शुरुआत की।