पायस जैन ने जूनियर और युवा टेबल टेनिस राष्ट्रीय खिताब जीते
By भाषा | Updated: March 11, 2021 20:27 IST2021-03-11T20:27:41+5:302021-03-11T20:27:41+5:30

पायस जैन ने जूनियर और युवा टेबल टेनिस राष्ट्रीय खिताब जीते
इंदौर, 11 मार्च दिल्ली के पायस जैन ने हरियाणा के जीत चंद्रा को 4 . 3 से हराकर 82वीं जूनियर और युवा राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में दोनों खिताब जीत लिये ।
पायस ने जूनियर और लड़कों का खिताब अपने नाम किया । इसके साथ ही उन्हें एक लाख 32 हजार रूपये बतौर ईनामी राशि मिले ।
हाल ही के वर्षों में वह दोनों खिताब अपने नाम करने वाले दूसरे टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गए । गुजरात के मानुष शाह ने 2018 में सोनीपत में यह कमाल किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।