पेरेज ने अजरबैजान ग्रां प्री के अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला

By भाषा | Published: June 4, 2021 09:29 PM2021-06-04T21:29:02+5:302021-06-04T21:29:02+5:30

Perez clocks fastest time in practice session of Azerbaijan Grand Prix | पेरेज ने अजरबैजान ग्रां प्री के अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला

पेरेज ने अजरबैजान ग्रां प्री के अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला

बाकू (अजरबैजान), चार जून (एपी) रेड बुल ने शुक्रवार को अजरबैजान ग्रां प्री फार्मूला वन के दोनों अभ्यास सत्रों में दबदबा बनाया जिसमें सर्गियो पेरेज ने दिन का सबसे तेज समय निकाला जबकि खिताब की प्रतिद्वंद्वी मर्सीडीज उसकी तुलना में काफी पीछे रही।

पेरेज ने दूसरे अभ्यास सत्र में एक मिनट 42.115 सेकेंड का समय निकाला और वह टीम के साथी मैक्स वर्सटाप्पेन से .101 सेकेंड से आगे रहे जो पहले अभ्यास में सबसे आगे रहे थे।

मर्सीडीज के लिये गत चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने अभ्यास सत्र में 11वां स्थान हासिल किया और दूसरे ड्राइवर वालटेरी बोटास 16वें स्थान पर रहे।

पहले अभ्यास में रेड बुल के वर्सटाप्पेन ने एक मिनट 43.184 सेकेंड का समय निकाला था और फेरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेकरेक उनसे .043 सेकेंड पीछे रहे थे।

वर्सटाप्पन मोनाको ग्रां प्री जीतने के बाद चैंपियनशिप में शीर्ष पर पहुंच गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Perez clocks fastest time in practice session of Azerbaijan Grand Prix

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे