नयी दिल्ली, 16 फरवरी गुजरात राज्य शतरंज संघ के अध्यक्ष अजय एच पटेल को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सर्वसम्मति से एशियाई क्षेत्र का प्रमुख चुना गया।
एजीएम रविवार को संपन्न हुई थी।
विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) ने भारत को विशेष क्षेत्र का दर्जा प्रदान किया है।
इसके अलावा एजीएम में एआईसीएफ के सचिव भरत सिंह चौहान को विश्व संस्था में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये फिडे प्रतिनिधि नामित करने का फैसला किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।