सैंपडोरिया से हारकर सेरी ए में अंतिम स्थान पर रहा पार्मा
By भाषा | Updated: May 23, 2021 09:44 IST2021-05-23T09:44:36+5:302021-05-23T09:44:36+5:30

सैंपडोरिया से हारकर सेरी ए में अंतिम स्थान पर रहा पार्मा
मिलान, 23 मई (एपी) पार्मा अंतिम दौर में मैच में सैंपडोरिया से 0-3 से हारकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में आखिरी स्थान पर रहा।
सैंपडोरिया के वरिष्ठ खिलाड़ी फैबियो क्वागलिरेला का यह सेरी ए में 500वां मैच था। इन मैचों में उन्होंने 177 गोल किये हैं।
अड़तीस वर्षीय क्वागलिरेला ने 20वें मिनट में गोल किया जिसके बाद उमर कोले और मनोलो गैबियाडिनी ने गोल दागे।
पार्मा 19वें स्थान की टीम क्रोटोन से तीन अंक पीछे अंतिम स्थान पर रहा। क्रोटोन ने फ्लोरेनटिना से गोलरहित ड्रा खेला। एक अन्य मैच में जेनोआ ने कैगलियारी को 1-0 से हराया। एल्डोर शोमुरोदोव ने 15वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।