Paris Olympics 2024: पहली बार ओलंपिक दल में सेना की दो महिला खिलाड़ी, आपको पता हैं आर्मी में किस पद पर नीरज चोपड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2024 15:22 IST2024-07-21T15:21:23+5:302024-07-21T15:22:07+5:30

Paris Olympics 2024: राष्ट्रमंडल खेल 2022 की कांस्य पदक विजेता हवलदार जैसमीन लंबोरिया (मुक्केबाजी) और 2023 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सीपीओ रीतिका हुड्डा टीम में शामिल सेना की दो महिला खिलाड़ी हैं।

Paris Olympics 2024 first time two Army women players Olympic team 24 Army players including Neeraj Chopra make splash Olympics see list | Paris Olympics 2024: पहली बार ओलंपिक दल में सेना की दो महिला खिलाड़ी, आपको पता हैं आर्मी में किस पद पर नीरज चोपड़ा

file photo

Highlightsपहली बार ओलंपिक दल में सेना की दो महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। सूबेदार तरुणदीप राय और धीरज बोम्मादेवरा (तीरंदाजी) हैं।नायब सूबेदार संदीप सिंह (निशानेबाजी) शामिल हैं।

Paris Olympics 2024: भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा समेत सेना के 24 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 सदस्यीय दल में शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने यहां जारी बयान में कहा कि पहली बार ओलंपिक दल में सेना की दो महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार हैं। वह 2023 एशियाई खेलों, 2023 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, 2024 डायमंड लीग और 2024 पावो नुरमी खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। राष्ट्रमंडल खेल 2022 की कांस्य पदक विजेता हवलदार जैसमीन लंबोरिया (मुक्केबाजी) और 2023 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सीपीओ रीतिका हुड्डा टीम में शामिल सेना की दो महिला खिलाड़ी हैं।

सेना के अन्य खिलाड़ियों में सूबेदार अमित पंघाल (मुक्केबाजी), सीपीओ तेजिंदर पाल सिंह तूर (शॉटपुट), सूबेदार अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेस), सीपीओ मुहम्मद अनस याहिया , पीओ मुहम्मद अजमल, सूबेदार संतोष कुमार और जेडब्ल्यूओ मिजो चाको कूरियन (पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले), जेडब्ल्यूओ अब्दुल्ला अबूबाकर (त्रिकूद), सूबेदार तरुणदीप राय और धीरज बोम्मादेवरा (तीरंदाजी) और नायब सूबेदार संदीप सिंह (निशानेबाजी) शामिल हैं।

Web Title: Paris Olympics 2024 first time two Army women players Olympic team 24 Army players including Neeraj Chopra make splash Olympics see list

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे